रविवार, 29 सितंबर 2019

आज ही join करे समय निकल न जाए

एग्‍जाम को लेकर स्‍टूडेंट्स के अंदर अक्‍सर डर बैठा होता है. लेकिन स्कोर करना इतना कठि‍न भी नहीं है. थोड़ी प्लानि‍ंग और कुछ आसान तरीकों को जानकार न सिर्फ आपकी घबराहट दूर होगी बल्कि आप नंबरों के मामले में भी किसी से पीछे नहीं रहेंगे.

सिलेबस के हिसाब से हमेशा तैयारी ना करें. हर बार इसका काम करना जरूरी नहीं है. आवश्यक है कि आप पहले विषय को समझें और फिर आगे बढ़ें. कई बार क्या होता है कि आप रटकर एग्जाम में जाते हैं और अगर प्रश्नपत्र में सवाल थोड़ा अलग हो जाता है तो घबराहट होती है. ऐसे में आप विषय को समझकर एग्जाम में बैठेंगे तो हर तरह से जवाब देने के लिए तैयार होंगे.

sigma science classes


सिग्मा साईंस क्लासेस की टीम आपको वो जरूरी टिप्स देंगे जिससे कि आपको किसी भी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े। हमारी अनुभवी टीम से काफी स्टुडेंट लाभान्वित हुए हैं। जरूरी है कि आप उनकी टिप्स पर ध्यान दें और परीक्षा में उत्तीर्ण होकर इंस्टीच्यूट और अपने क्षेत्र का मान बढ़ाये। हम अपने स्टुडेंट की जरूरत का हर वक्त ख्याल रखते है जिससे कि स्टुडेंट भी बेहिचक अपने सवालों का जबाव पाते हैं तो देर किस बात की अगर होना है टाॅप तो हमारे सर्वश्रेष्ठ इंस्टीच्यूट में जरूर आएं।

बुधवार, 25 सितंबर 2019

पढाई में अव्वल कैसे बनें

परीक्षा के नजदीक आते ही स्टुडेंट तनाव में आ जाते हैं । तनाव के इस दौर में वे सभी याद पाठों को भी भूलने लगते हैं, परिणामस्वरूप ऐसे में स्टूडेंट्स एक अनजाने भय से ग्रसित हो जाते हैं ।

इस सबकी वजह स्टुडेंट का उचित गाइडेंस नहीं हो पाना है । पेरेंट्स और टीचर्स स्टूडेंट्स से अव्वल नतीजे की उम्मीद तो करते हैं परन्तु उन्हें अव्वल होने के लिए मानसिक तौर पर तैयार करने में लगभग असफल रहते हैं ।




पढ़ाई में अव्वल होने के लिए एक तरफ जहाँ स्टूडेंट्स को खुद प्रयास करने होंगे वहीँ उसके माता-पिता और टीचर्स को भी मनोवैज्ञानिक तौर पर तैयार करना होगा ।

स्टूडेंट्स की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सिग्मा साईस क्लासेस की टीम ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है कि जिससे किसी भी स्टूडेंट को किसी समस्या से रूबरू न होना पड़े। सिग्मा साईस क्लासेस की अनुभवी टीम के द्वारा टिप्स लेने पर आप आसानी से सफलता के शिखर को छू सकते हैं। तो देर किस बात की आज ही मिलिए और परीक्षा की बेहतर तैयारी शुरू कर दीजिए।

बुधवार, 18 सितंबर 2019

पढ़ाई की उच्च गुणवत्ता ही हमारी पहचान






सिग्मा साईस क्लासेस जो बिहार के टाॅप शिक्षकों से सजी टीम है। अपने अनुभव के द्वारा बच्चों का उचित मार्गदर्शन करते हैं। यही कारण है कि सिग्मा साईस क्लासेस युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है।  इस शिक्षण संस्थान का संचालक नीतिश कुमार ने बताया कि खगड़िया में प्रतिभाओ की कमी नही है परंतु इन प्रतिभाओ को सही ढंग से तरासने वाला कोइ नही है। इसी काम को अंजाम देने के लिये हमारी टीम तत्पर है कटिहार की प्रतिभाओ को सही ढंग से तरासकर उचंाइ पर पहुंचाना ही मुख्य उद्देश्य है।

सोमवार, 16 सितंबर 2019

सिग्मा साईंस क्लासेस टाॅपर्स का मंच


sigma science classes khagariya

क्या आप 12वीं के बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करता चाहते है?
तो आज ही ज्वाईन करें सिग्मा मिशन 2020 क्रैश कोर्स
यहां आपको कोटा और पटना की अनुभवी शिक्षकों द्वारा पढ़ाई की बेहतरीन सुविधा दी जाती है। तैयारी कुछ तरह से करवाई जाती है कि स्टुडेंट के मन से परीक्षा को तनाव हमेशा के लिए दूर हो जाता है।  हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं कि कमजोर स्टुडेंट को भी किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। यही कारण है कि हमारे इंस्टीच्यूट में बच्चे जल्द से जल्द अपना नामांकन करवाना चाहते हैं जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो।